भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन

 भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह शुक्रवार  को यहां सिंधी कैम्प स्थित सिंधु मंगल भवन में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सतना सांसद गणेश सिंह होंगे।भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ जिलाध्यक्ष राजकुमार बजाज ने बताया कि इस मौके पर सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह, नगर पालिक निगम के अध्यक्ष अनिल जायसवाल एवं एकेएस यूनिवर्सिटी के चैयरमैन अजय कुमार सोनी बतौर विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय,राष्टीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुधीर सिंह राठौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गन्नूराम शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष पुरूषोत्तम मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष चुन्नू कुशवाहा चंदन, वरिष्ठ पत्रकार चिंतामणि मिश्रा, शालिगराम शर्मा,अशोक तिवारी, मनोज रजक, कृपाशंकर त्रिवेदी, संतोष पांडेय, राजेश द्विवेदी, कैलाश पयासी, वेदप्रकाश पांडेय, विजय सिंह विसेन, राजनारायण तिवारी, अमर आहूजा के अलावा प्रदेश स्तर के पत्रकार बन्धुओं की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ के राकेश गर्ग, ओ.पी. तीसरे, संजय सोनी, गजेन्द्र सिंह, दिलीप शर्मा, विष्णु गुप्ता, आहेश लारिया टिंकू, वीरेन्द्र शुक्ला, गणेश सोनी, चेतन गर्ग ने सभी पत्रकार साथियों, समाजसेवियों एवं शुभचिंतकों से कार्यक्रम में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराने का विनम्र आग्रह भी किया है