गांजे की विनष्टीकरण करने की प्रक्रिया प्रारंभ

अपना लक्ष्य ,सतना पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन चंचल शेखर के निर्देशन पर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा जोन की उपस्थिति मे सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल एवं रीवा पुलिस अधीक्षक आविद खान एवं सभी पुलिस के राजपत्रित अधिकारियो की उपस्थिति में आज प्रिज्म जानसन सीमेंट मनकहरी रामपुर बाघेलान मे लगभग 12 क्विंटल,66 किलो, 86 ग्राम गांजा का विनष्टीकरण किया जा रहा।